जयनगर (कोडरमा)। भाकपा अंचल कमिटी की बैठक संस्कृतिक भवन जयनगर में महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जो सबों ने सर्वसम्मत से पास किया। बैठक को संबोधित करते भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा कि सदर अस्पताल में परमानेंट डाॅक्टर बहाल करने, डाॅक्टर की संख्या बढ़ाने, मरीजों को फर्जी जांच रिपोर्ट देने पर रोक लगाने, सदर अस्पताल के जरिए विभिन्न गांव में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने, प्रत्येक पंचायत में कैंप लगाकर मलेरिया टाइफाइड एवं डेंगू का जांच कर लोगों को सुविधा देने, सरकारी डाॅक्टरों को निजी क्लीनिक पर प्रतिबंध लगाने, अनावश्यक रेफर न करने, सदर अस्पताल एवं जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई एवं शौचायलयों में साफ सफाई की गारंटी करने आदि सवालों को लेकर भाकपा जिला परिषद कोडरमा 25 सितंबर को सदर अस्पताल के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। जिसको लेकर विभिन्न प्रखंडों में बैठक चलाई जा रही है। जयनगर प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में इस आंदोलन में भाग लेने का फैसला लिया गया।
बैठक को लेकर भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा की देश में एक तरफ 80 प्रतिशत लोग गरीबी से जूझ रहे हैं एवं देश की महिलाएं एवं बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही है, महंगाई चरम सीमा पार कर चुका है, दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन बुलाकर दिल्ली में गरीब लोगों की झोपड़ियां अतिक्रमण के नाम पर ढाहा जा रहा है एवं कपड़ों से ढका जा रहा है। वही मेहमानों को सोना एवं चांदी के बर्तन में डिनर करवाया जा रहा है, यही है भारत का खूबसूरती। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सदर अस्पताल का निरीक्षण कर जिला प्रशासन का पीठ थपथपा कर चली गई, लेकिन सदर अस्पताल की समस्या वहीं की वहीं रह गई। सदर अस्पताल में परमानेंट डाॅक्टर नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सदर अस्पताल में बीमारी के अनुकूल दवाई उपलब्ध नहीं रहती है, साफ सफाई भी नदारत है, छोटी-छोटी बीमारियों एवं दुर्घटनाओं में भी रांची रेफर कर दिया जाता है।
झारखंड सरकार से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि सदर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करवाया जाए। मौके पर पुरुषोत्तम यादव, वीरेंद्र यादव, रामेश्वर यादव, विनोद पासवान, रामेश्वर यादव, सोनिया देवी, राजेंद्र रजक, संतोष शर्मा, किशोर कुमार चैधरी, ब्रह्मदेव राणा, गांगो नायक आदि मौजूद थे।