पूर्वी चंपारण। जिले के रामगढवा स्थित एक राइस मिल के गेट पर अपराधियों ने गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया है।जिसमे एक राइस मिल कर्मी की मौत हो गयी,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।घटना रविवार की रात साढे 8 बजे की बतायी जा रही है।ऐसी चर्चा है,कि अपराधियो ने इस घटना के बाद मिल की 30 लाख की लहना की राशि लूट कर फरार हो गये।रात में हुई अंधाधुध फायरिग के बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। वही घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने स्थल निरीक्षण कर पुलिस को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।
घटना काठमांडू दिल्ली राजमार्ग संख्या एन एच 527डी रक्सौल सुगौली खंड अंतर्गत रामगढवा थाना क्षेत्र के रघुनापुर के कस्बा टोला स्थित शिव शक्ति मार्डन राइस मिल की है।जहां मिल के प्रवेश द्वार पर हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, जिसमे नेपाल के गौर निवासी दिलीप सिंह नामक एक कर्मी की मौत हो गई है।आमोदेई निवासी चालक सुरेश कुशवाहा घायल है। जिसका इलाज रक्सौल के एसआरपी हाॅस्पिटल में चल रहा है।दिलीप सिंह को एक गोली बाई ओर सिने में लगी है, जिसे मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं, चालक सुरेश को दो गोली सीने में लगी है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।बताया गया कि टाटा सफारी से दोनो मुजफ्फरपुर से लहना वसूल कर मिल गेट पर पहुंचकर गेट खुलवाने की कोशिश कर रहे थे।
मिलकर्मियो के अनुसार पहले से घात लगाये आधा दर्जन अपराधी जो सिल्वर कलर के बोलेरो वाहन पर सवार थे। उनकी वाहन को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी,और वाहन में रखे दो बैग लेकर गम्हरिया की ओर फरार हो गये। मृतक दिलीप मिल का एकाउंटेंट बताया जा रहा है। घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद कर अग्रेतर कारवाई में जुटी है।