कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में 5 जनवरी को क्राॅस कंट्री रेस का आयोजन किया जायेगा। वहीं सर रतन टाटा को समर्पित इस दौड़ में ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम, ग्रिजली पब्लिक स्कूल तिलैया, ग्रिजली काॅलेज आॅफ एजुकेशन के छात्र एवं अभिभावक भाग लेंगे। वहीं जूनियर वर्ग में 3 किलोमीटर एवं सीनियर वर्ग में 7 किलोमीटर का दौड़ का लक्ष्य रखा गया है। दौड़ का प्रारम्भ प्रातः 6 बजे विद्यालय खेल परिसर से प्रारम्भ होगा। इसके लिए छात्रों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह है। सभी ने अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
इस दौड़ का उद्देश्य लोगों को ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने एवं समाज की सेवा के लिए प्रेरित करना है, ताकि लोग पदम विभूषण रतन टाटा जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर सकें। वहीं सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अंजना कुमारी, ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा कुमारी एवं ग्रिजली काॅलेज आॅफ एजुकेशन की प्राचार्या डाॅ. मृदुला भगत द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि दौड़ में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर