कोडरमा। वर्ष 2024 की विदाई और नए वर्ष 2025 के आगाज को शानदार तरीके से स्वागत करने को लेकर आज जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सेनानियों और पिकनिक प्रेमियों का सैलाब उमड़ेगा। नए साल के जश्न में कोई खलल न हो, इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने हुड़दंगियों, मनचलों, पियक्कड़ों तथा असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए कमर कस लिया है। उपायुक्त मेघा भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने एक निर्देश जारी कर जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्थलों विशेष निगरानी रखने, सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रखने तथा तिलैया डैम, वृन्दाहा फाॅल, पेट्रो जलप्रपात, पंचखेरो जलाशय, जवाहर घाट समेत अन्य जलाशयों पर गोताखोरों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है।
वहीं एसपी श्री सिंह ने बताया कि जिले के प्रमुख पिकनिक स्थलों में 19 जगहों का चिन्हित किया गया है, इन पिकनिक स्थलों पर थाना स्तर से सुरक्षा व्यवस्था के अलावे अलग से 80 पुलिस बल को लगाया गया है, वहीं दो क्यूआरटी टीम प्रमुख पिकनिक स्थलों पर भ्रमण करते रहेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि तिलैया डैम में एक जनवरी को उमड़ने वाले भीड़ को देखते हुए वहां ड्रोन कैमरे से भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक जनवरी को सभी थाना प्रभारियों के द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।
अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ट्रिपल लोड, तेज गति से वाहन चलाने वाले आदि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पिकनिक मनाने आये परिवारों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पिकनिक स्थलों पर सहायता केंद्र भी बनाया गया है। इसके अलावे जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम, फुलवरिया और डुमरियाटांड़ जंगल मे भी पुलिस की गश्ती निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की पैनी नजर शराबियों, हुड़दंगियों, मनचलों और असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से रहेगी, गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से निटपने का कार्य करेगी।
एसडीओ ने पिकनिक स्थलों का किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
इधर उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ रिया सिंह मंगलवार को तिलैया डैम स्थित विभिन्न पिकनिक स्थलों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ से पुलिस पदाधिकारियों को जिले के सभी पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रखने, अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर चंदवारा सीओ अशोक भारती आदि मौजूद थे।