बेगूसराय। उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार के लिए मेडल जीत कर लौटीं बेगूसराय के सलौना निवासी निर्जला कुमारी का बुधवार की देर शाम यहां स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश से पटना होते हुए बुधवार की देर शाम निर्जला अपने गृह प्रखंड के कारगिल चौक पर पहुंचीं। वहां पहले से एकत्र तिरंगा ध्वज के साथ जुटे सैकड़ों लोगों ने उसका स्वागत किया। बखरी के अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के स्वागत के बाद निर्जला यहां से खुली जीप में सवार होकर बाजार का भ्रमण करते हुए अपने आवास सलौना पहुंचीं। यहां शुभकामना देने के लिए वालों को तांता लगा रहा।
इससे पहले दोपहर में पटना स्टेशन पहुंचने पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक आईपीएस अधिकारी रविन्द्र संकरण ने निर्जला का स्वागत किया। यहां से वह खेल एवं युवा मामलों के मंत्री जितेन्द्र राय के आवास पर पहुंचीं। वहां मंत्री ने खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्र संकरण, कोच पूनम यादव तथा निर्जला के पिता मुकेश स्वर्णकार की उपस्थिति में उनका स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि बखरी प्रखंड के सलौना निवासी मुकेश कुमार स्वर्णकार की पुत्री निर्जला ने उत्तर प्रदेश में 16 से 18 अप्रैल तक आयोजित क्रेडिट चैंपियनशिप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीता। निर्जला ने 50 वर्ष के बाद बिहार को यह पदक दिलाया है। उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।