WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। सावन के पहले सोमवारी पर जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने भी सुबह-सुबह ध्वजाधारी धाम पहुंचकर भगवान भोले का जलाभिषेक किया और विधि विधान से पूजा अर्चना की। वहीं श्रद्धालु महिला, पुरुष, युवक व युवतियों ने सोमवार की सुबह बोल बम, हर हर महादेव का जयघोष करते 778 सीढियां चढ़ कर पहाड़ के चोटी पर अवस्थित शिवलिंग का जलाभिषेक किया। वहीं पूजा अर्चना कर अपने परिवार की मंगल कामना का वरदान मांगा।
इसके अलावे जिला मुख्यालय स्थित आस पास के शिवालयों में भी दिन भर शिवभक्तों की भीड़ देखी गयी, सोमवारी का व्रत किये श्रद्धालु भक्तों ने दिन भर उपवास कर शाम को शिवालय पहुंचे और शिवलिंग का जलाभिषेक कर ,पूजा अर्चना किया