अररिया। पूर्णिया से चली एनसीसी के साइक्लोथॉन टीम के फारबिसगंज कॉलेज आगमन पर एनसीसी कैडेटों ने शनिवार की सुबह उनका भव्य स्वागत किया। फारबिसगंज कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर प्रिंसिपल पवन कुमार मल्लिक, एनसीसी केयटेकर रामशील के द्वारा ध्वजांकित करके गर्मजोशी से इस साइक्लोथॉन टीम का स्वागत किया।मौके कर बड़ी संख्या में शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
राष्ट्रीय कैडेट कोर अर्थात एनसीसी इस वर्ष अपनी स्थापना 24 नवंबर 24 को 76वीं वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है।इसी मौके पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय भागलपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा के निर्देश पर साइक्लोथॉन रैली आयोजित किया गया है।कार्यक्रम का उद्देश्य एकता और ताकत तथा बिहार राज्य संस्कृति समृद्धि और विविधता को दर्शाने को प्रदर्शित करना है। इस टीम में 15 साइकिल चालक शामिल हैं, जिसमें 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के 05 गर्ल कैडेट और 07 बॉयस कैडेट शामिल हैं, जिनका नेतृत्व 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के समादेश पदाधिकारी कर्नल अमित अहलावत कर रहे हैं। साथ ही सूबेदार प्रेम सिंह राजपूत, सूबेदार रंजीत सिंह, नायक सूबेदार विपिन गुरुन और हवलदार अवधेश कुमार पांडेय शामिल है।