झुमरीतिलैया (कोडरमा)। गांधी उच्च विद्यालय प्रेरणा शाखा की तत्वधान में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन उपहार स्वरूप भेंट किया गया, जिसे पाकर विद्यालय की सभी छात्राओं में उल्लास है। यह सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन चेतन शर्मा के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई। वहीं प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रेया केडिया ने कहा कि कन्याओं के जीवन काल का ऋतु चक्र के साथ संघर्ष का दौर महज 12 से 14 वर्ष के अंतराल से प्रारंभ हो जाता है। इस प्राकृतिक चक्र को हमारा समाज पहले पर्दे में ही रखता था, किंतु समाज के बीच बढ़ती जागरूकता ने लोगों को मासिक धर्म से जुड़े संक्रमण रोगों के प्रति जागरूक ही करना शुरू नहीं किया, अपितु इस पहलू पर लोगों ने सहयोगार्थ विभिन्न स्तरों पर अपना हाथ भी बढ़ाया।
वहीं वेंडिंग मशीन का वैदिक प्रचलन के अनुसार कन्याओं द्वारा पूजन किया गया एवं मशीन की चाभी सौंपी गई। मौके पर नेहा हिसारिया, स्वेता गुटगुटिया, दीपा गुप्ता, प्रीति गुटगुटिया, शीतल पोदार, मिनी हिसारिया, पुनम सहल, अंजली श्रीवास्तव, ज्योत्षना टोप्पो, चंद्रस्वेता, बिनोद दास, अरुण पाल, प्रवीण शंकर, अजय कुमार, शिव शंकर भगत एवं छात्राएं मौजूद थे।