कोडरमा। मतगणना के पूर्व शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज और एसपी अनुदीप सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक कर मतगणना कार्य में लगे दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीसी व एसपी ने कहा कि मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन हो, हम सबकी जिम्मेवारी निष्पक्ष, त्रुटिरहित और शांतिपूर्ण मतगणना करवाना है।
इसमें आपसभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, कोई परेशानी होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दें वहीं उन्होने कहा कि बिना प्रवेश पत्र के तथा मोबाइल, इलेक्ट्राॅनिक गैजेट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के साथ किसी भी परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति को मतगणना हाॅल में प्रवेश की अनुमति नही दें, सभी दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों का यह दायित्व है कि प्रतिनियुक्त स्थल पर भीड़भाड़ न हो, साथ ही पास वाले व्यक्ति ही सुगमतापूर्वक केंद्र में प्रवेश कर सकें। वहीं उपायुक्त ने कहा कि किसी भी हाल में गाइडलाइंस का उल्लंघन न हो, नियमों का पालन गम्भीरतापूर्वक करें।
वहीं एसपी ने कहा कि मतगणना को लेकर जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है, सभी पदाधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए दंगा निरोधी दस्ता, वज्रवाहन, बाॅडी प्रोटेक्टर, हैल्मेट, लाठी, आंसूगैस आदि सुरक्षा के उपकरण के साथ क्यूआरटी की टीम को तैनात किया गया है। वहीं सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग करेंगे।
मौके पर सामान्य प्रेक्षक मालसिंह भयडिया, उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, एसी पूनम कुजूर, निर्वाची पदाधिकारी रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, डीटीओ विजय कुमार सोनी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस गोडविन कुजूर आदि मौजूद थे।