रामगढ़ । मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत डीसी चंदन कुमार ने जिला स्तरीय समिति की बैठक कर कई निर्देश दिया। इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में वर्तमान में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर कुल 350 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इसमें 152 आवेदन दस्तावेज के अभाव में अपूर्ण है। वहीं, 76 आवेदन प्रखंड स्तर पर सत्यापन के लिए लंबित है। जिस पर डीसी ने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द सत्यापन करने का निर्देश दिया। मौके पर डीसी ने 122 आवेदनों का समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए लाभुको को लाभ देने के लिए राज्य स्तर पर लाभुकों से सबंधित सूची भेजने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।