रांची। रांची में बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवेश की आशंका को लेकर सतत निगरानी रखने और जांच करने का आदेश दिया गया है। स्पेशल ब्रांच के एसपी के पत्र मिलने के बाद रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जिले में बांग्लादेशी घुसपैठियों से संबंधित जांच-सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश बुधवार को दिया हैं। उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों से संबंधित जांच-सत्यापन प्रतिवेदन अपने अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिया हैं।
उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं बुण्डू को अपने क्षेत्र में जांच-सत्यापन कराने एवं प्रत्येक माह में समेकित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्पेशल ब्रांच के एसपी ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त और एसएसपी, एसपी को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें संताल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवेश, उनके सरकारी दस्तावेज तैयार कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, साजिशन उन्हें बसाने की बात कही गयी है। राज्य की आंतरिक व्यवस्था के खतरे को देखते हुए संताल परगना क्षेत्र के साथ-साथ राज्य के अन्य जिलों में भी इसकी सतत निगरानी एवं जांच-सत्यापन करने को कहा गया है।