रांची। डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को शहर में सुगम यातायात व्यवस्था से संबंधित बैठक हुई। बैठक में डीसी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पूर्व की बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बनाये गये सभी छह जोन में अब तक किये गये कार्य की जानकारी दी गयी। कई स्थानों पर और बेहतर कार्य के लिए डीसी और एसएसपी किशोर कौशल की ओर से एसपी ट्रैफिक एचबी ज़मां, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक एवं जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश को निर्देश दिया गया।
इससे पूर्व शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी छह जोन में अव्यवस्थित ट्रैफिक बूथ, विज्ञापन बोर्ड, बिजली के खंभे स्थानान्तरित करने, सड़क मरम्मति, फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं ऑटो-साइकिल स्टैंड हटाने आदि का निर्देश दिया गया था।