कोडरमा। प्रखंड मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा 20-21 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय पुस्तक मेले की तैयारी को लेकर डीडीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मेले को लेकर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों से आयोजन की तैयारी को लेकर जानकारी ली, साथ ही उन्होंने कोडरमा सीओ और नगर प्रशासक झुमरीतिलैया को ब्लॉक मैदान की साफ सफाई, मैदान का समतलीकरण, टेंट, लाइट आदि से सम्बंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
डीडीसी ने अधिकारियों को कहा कि आयोजन स्थल पर पेयजल और शौचालय का समुचित व्यवस्था करें, मेले में बुक डोनेशन को लेकर अलग से स्टॉल लगाने आदि का निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि जिले में पहली बार वृहत रूप से पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है, इस मेले में जिलेवासी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर, इसे सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इच्छुक संस्था, व्यक्ति, प्रकाशक, पुस्तक विक्रेता पुस्तकों का दान भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा की मेले में प्रवेश पूर्णतयः निःशुल्क है, दो दिवसीय मेले में दो दर्जन से अधिक प्रकाशकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पुस्तकें यथा पाठ्यक्रम से सम्बंधित व प्रतियोगिता परीक्षाएं, कहानी, उपन्यास व पत्रिकाओं का प्रदर्शनी लगाया जाएगा।
साथ ही स्कुली छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। मौके पर डीएसओ अविनाश पुरेन्दू, डीएसडब्ल्यूओ शिप्रा सिन्हा आदि मौजूद थे।