दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 312 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 311 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए। एक वक्त लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम 350+ रन बना लेगी, लेकिन मार्करम और क्लासेन के एक ओवर के अंतराल पर आउट होने और डेथ ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी ने उन्हें 320 रन के अंदर रोक दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत शानदार रही थी। कप्तान तेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक के बीच पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हुई थी। बावुमा 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डिकॉक ने रसी वान डर डुसेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई। डुसेन भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डिकॉक ने तूफानी पारी खेलते हुए 90 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह उनके वनडे करियर का 19वां और इस विश्व कप में लगातार दूसरा शतक रहा। श्रीलंका के खिलाफ डिकॉक ने 100 रन की पारी खेली थी।