बोकारो: बोकारो शहर के सिटी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय सेक्टर दो के बीआईएसएसएस टूसी के चारदीवारी के अंदर एक पेड़ से लटकी हुई व ऑटो से टिकी हुई लाश मिली। मृतक 24 वर्षीय शुभम के पिता अनिल राम को लोगों ने सूचित किया तो वह मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच पुलिस अपने कार्रवाई में लगी हुई है। पुलिस सेक्टर 3ई निवासी अनिल राम का 24 वर्षीय जेष्ठ पुत्र शुभम राम मूलतः ओला सर्विस की बुकिंग के तहत ऑटो चलाया करता था। विगत रात को सवारी को स्टेशन छोड़कर वहाँ से लौटने के बाद देर रात 1.24 (am) बजे उसके पिता ने उससे बात की, उसने पिता को आधे घंटे में घर लौटने को कहा परंतु उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। मृतक के पिता अनिल एवं उसके परिजनों की आशंका है की देर रात 1.30 बजे के बाद उसके पुत्र की हत्या कर पेड़ से रस्सी के सहारे उसके शरीर को ऑटो पर टिका कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। पुलिस ने इसे आत्महत्या का केस मानकर अनुसंधान शुरू कर दिया है, थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि किस अवस्था में उसकी हत्या हुई या उसने आत्महत्या की। प्रथम दृष्टया तो यह आत्महत्या का मामला लगता है फिर भी पुलिस अपनी जांच व अनुसंधान करने को प्रतिबद्ध है, कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। गौरतलब है की उसके ऑटो में रस्सी कहां से आई ? क्योंकि, उसके पिता के अनुसार मृतक शुभम मजबूत दिल वाला था और कोई घरेलू समस्या भी नहीं थी। उसकाऑटो, स्वचालित (ऑटो स्टार्ट) की सुविधावाला है, उसमें रस्सी वगैरह थी ही नहीं। दूसरी तरफ पुलिस के अनुसार आत्महत्या की स्थिति में होने वाले वैज्ञानिक साक्ष्य की मौजूदगी, मामले को पेचीदा बना रही है। आशंका है की मृतक के ज्यादा नशे की हालत में उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई हो। बहरहाल पोस्टमार्टम एवं पुलिस अनुसंधान के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now