नवादा । नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र से एक युवक को अगवा कर लिए जाने के 10 दिनों बाद कुएं से शुक्रवार को लाश बरामद की गई है।
युवक 19 सितंबर से ही गायब था और इसके 10 दिन बाद उसका शव गांव से थोड़ी दूर एक कुएं से बरामद हुआ है। घटना मेसकौर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की है ,जहां संजय कुमार के पुत्र गौतम कुमार का शव बरामद किया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि 19 सितंबर को ही गौतम गायब हुआ था। लेकिन परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को 21 सितंबर को दिया था। तब से पुलिस उसके खोजबीन में जुटी थी। परिजनों के अनुसार गौतम को घर से बुलाकर मेसकौर निवासी कारू प्रसाद के पुत्र लूटन कुमार और कारू प्रसाद के भांजा कुंदन कुमार (गया जिला के फतेहपुर थाना अंर्तगत नौडीहा निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र) ले गया था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल रहा था। अंततः अफरीदी की लाश बरामद की गई।