WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के हरमू नदी से सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह हरमू नदी के किनारे रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक का शव जला हुआ प्रतीत हो रहा है, और मृतक का शव भी दो दिन पुराना लग रहा है।
हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।