पश्चिमी सिंहभूम। चिड़िया ओपी अंतर्गत मनोहरपुर अंकुआ गुवा मुख्य मार्ग के समीप मंगलवार सुबह मुख्य सड़क किनारे एक युवती का शव निर्वस्त्र हालत में मिला। घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शव देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई है। युवती के कपड़े शव के पास ही पड़े थे।
ग्रामीणों ने आज सुबह शव को देखा और इसकी सूचना चिड़िया पुलिस को दी। युवती की पहचान मनोहरपुर प्रखंड अन्तर्गत राईकड़ा पंचायत के तिरला गांव निवासी के रूप में हुई है। वह एस्पायर संस्था में काम करती थी। उसके परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। एस्पायर संस्था के अनुसार छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुर्गी गांव स्थित स्कूल में संस्था ने बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने युवती अन्य सहेलियों के साथ गई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोपहर में सभी स्कूल से निकल गए। इसके बाद से युवती लापता थी।
इधर, जब देर शाम तक युवती घर नहीं पहुंची तब परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे लेकिन कहीं से भी उसकी कोई खबर नहीं मिली। एस्पायर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह शव को सड़क किनारे देखा। सूचना पाकर युवती के परिजनों भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को लेकर एस्पायर संस्था समेत आसपास के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।