बेगूसराय। बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची की हत्या कर घर में शव दफनाने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों को हत्या एवं शव छुपाने की धारा के तहत जेल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अन्य धाराएं भी लगाई जाएगी।
प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 24 जून को दिन में चमथा पंचायत-एक में छोटखुट निवासी दस वर्षीय बच्ची अपने पड़ोसी सुदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के यहां मेहंदी का पत्ता तोड़ने गई थी। जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। खोजबीन के बाद परिजनों ने थाना में मामला दर्ज कराया। तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही थी।
गुरुवार को मैंने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। मिले इनपुट के आधार पर गुड्डू सिंह के घर में देर रात दस फीट खुदाई कर गायब बच्ची का शव बरामद किया गया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, शिवम कुमार उर्फ ओम कुमार, पूर्व मुखिया राकेश कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह उर्फ डाकबाबू एवं नौकर सिल्लीगुड़ी निवासी महेश कुदुर को गिरफ्तार कर लिया।
एफएसएल की टीम बुलाई गई है, जो घटनास्थल एवं पूरे घर की जांच करेगी। शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया कि परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। उस बिंदु पर भी जांच पड़ताल चल रही है। इसलिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। लोग आशंका जता रहे हैं कि इस घर में और नर कंकाल दबे हो सकते हैं।
इसके मद्देनजर पूरे घर की खुदाई हो सकती है। गुड्डू सिंह के संपत्ति एवं आय के स्रोत की भी जांच की जाएगी। इसका भाई दिल्ली में मेन पावर सप्लाई का काम करता है। लोगों ने मानव तस्करी का आरोप लगाया है। जांच पड़ताल होगी तथा आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। पूर्व में दिए गए आवेदन में कुछ अन्य लोगों पर भी बच्ची को गायब करने का आरोप लगाया गया था, उसकी भी जांच होगी।
एसपी ने बताया कि इस जघन्य मामले का जल्द ही अनुसंधान पूरा कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर गांव के लोग काफी उग्र हो गए तथा मुख्य आरोपी के घर को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ आगजनी करने का भी प्रयास किया। जिससे मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा शांत करा दिया गया है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, पुलिस कैंप कर रही है। प्रेसवार्ता में डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद भी उपस्थित थे।