खूंटी। शहर के घनी आबादी वाले कर्रा रोड स्थित चौधरी तालाब में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव की पहचान मुरहू के गोड़ाटोली में रहने वाले जहीर खान (45) के रूप में हुई है।
शव की पहचान करने वाले उसके पुत्र रहमान खान ने बताया कि उसके पिता जहीर खान की तबीयत खराब थी। उसे इलाज के लिए रविवार को खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में देखरेख के लिए वह भी पिता के साथ था। मंगलवार की शाम जहीर खान के लिए ग्लूकोज खरीदने अस्पताल से निकलकर बाजार चला गया। कुछ देर बाद जब वह ग्लूकोज खरीदकर वापस अस्पताल लौटा, तो देखा कि बेड से उसके पिता गायब हैं।
इस पर उसने अपने पिता की आसपास खोजबीन की लेकिन कहीं उसका कुछ पता नहीं चला। उसे लग रहा था कि शायद उसके पिता किसी रिश्तेदार के घर चले गए हों। इसलिए वह रिश्तेदारों के यहां भी संपर्क करने के प्रयास में जुटा था। इसी बीच बुधवार सुबह शहर के चौधरी तालाब में एक व्यक्ति का शव बरामद होने की खबर मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और शव की पहचान अपने पिता के रूप में की। शव पर किसी प्रकार के चोट का कोई निशान नहीं मिला। संभावना व्यक्त की जा रही है कि फिसल कर वह तालाब में गिर गया होगा जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
अस्पताल से ढाई किलोमीटर दूर तालाब तक कैसे पहुंचा जहीर
सदर अस्पताल में इलाजरत जहीर खान सदर अस्पताल से लगभग ढाई किलोमीटर दूर शहर के कर्रा रोड स्थित चारों तरफ बस्ती से घिरे चौधरी तालाब तक कैसे और क्यों पहुंचा, इसका खुलासा नहीं हो सका है। कुछ लोगों का कहना है कि जहीर शराब का आदी था। शायद वह अस्पताल से शराब पीने के लिए भागकर बस्ती की ओर आ गया होगा और शौच के लिए तालाब में गया होगा, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई होगी। दूसरी ओर उसके स्वजनों का कहना है कि उसकी मानसिक अवस्था ठीक नहीं थी। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे स्वजनों को सौंप दिया गया है।