बेगूसराय। बेगूसराय में बीते रात एक व्यक्ति का संदिग्ध हालात पेड़ से लटका शव बरामद किया है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया के समीप की है। मृतक की पहचान भगवानपुर निवासी स्व. शनिचर सदा के पुत्र राजा राम सदा के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। शव की स्थिति देखकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात में जब मोटरसाइकिल सवार रास्ते से गुजर रहे थे तो दहिया रहाबन गाछी स्थित आम की बगीचे में एक शव पेड़ से लटका देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो भगवानपुर थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उतारा गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।