नवादा। नवादा जिले के हिसुआ थाना के हिसुआ डीह बधार में गया -किऊल रेलखंड के किनारे शनिवार को शीशम के पेड़ में फंदे में झूलता एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर हिसुआ पुलिस दल-बल के साथ पहुंचकर युवक को पेड़ से उतारा। पुलिस ने युवक के पॉकेट से, मोबाइल, पैनकार्ड, पर्स में रखे पैसे बरामद कर लिया है ।
परिजन का कहना है कि उनके घर में ऐसा कोई वातावरण नहीं था जिस कारण उसे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा होगा। परिजन ने आशंका जताई है कि उसके पुत्र की हत्या कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
मृतक युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर कालीपुर गांव के निवासी मिथिलेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र लड्डू सिंह है। मृतक के पिता ने पुलिस से हर हाल में इसकी सघन जांच की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।