WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बेगूसराय। बेगूसराय पुलिस ने खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत-दो स्थित शिबू टोल गांव के समीप की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतक के पहचान में जुटी है।
बताया जा रहा है कि शिबू टोल गांव के किसान रविवार को जब अपने खेत की ओर गए तो मक्का के खेत में एक युवक का शव देखा। हल्ला सुनते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद मामले की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत से करीब 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया। स्थानीय लोगों ने उक्त मृतक व्यक्ति के विक्षिप्त होने की शंका जताई है। फिलहाल मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती है।