बैंगलोर। दिल्ली कैपिटल्स को लगातार पांचवी हार मिली है। इस बार बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली को 23 रन की हार झेलनी पड़ी। बैंगलोर से मिले 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 151 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआती बेहद निराशाजनक रही। टीम के चार शीर्ष बल्लेबाज पावर प्ले के छह ओवर में ही पवेलियन लौट गए। हालांकि खस्ताहाल दिल्ली के लिए मनीष पांडेय ने जरूर जुझारू पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में 50 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने 21, अमान खान ने 18 और नोर्किया ने 23 रन का योगदान किया। बैंगलोर के लिए डेब्यू कर रहे विजय कुमार ने 3 विकेट झटके। जबकि मो. सिराज को दो और पार्नेल-हसरंगा व हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत एक बार फिर तेजतर्रार रही। विराट कोहली और डुप्लेसिस ने 5 ओवर में ही 44 रन जोड़ डाले। इस बीच डुप्लेसिस 22 रन बनाकर मिचेश मार्श की गेंद पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे महिपाल लॉर्मर ने 26 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान कोहरी 34 गेंदों में 50 रन बनाकर ललित यादव की गेंद पर यश धुल के हाथों लपके गए। फिर मैक्सवेल 24 रन और शाहबाज अहमद ने 20 रन का अहम योगदान किया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और मिचेश मार्श ने दो-दो विकेट तथा अक्षर पटेल और ललित यादव ने एक-एक विकेट लिया।