नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी हत्या मामले में आरोपित साहिल द्वारा इस्तेमाल चाकू को पुलिस ने खोज निकाला है। पुलिस ने इस चाकू को रोहिणी सेक्टर-11 स्थित रिठाला से बरामद किया है। डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कि आरोपित साहिल द्वारा इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया गया है। आरोपित ने वारदात के बाद चाकू को फेंक दिया था। चाकू बरामदगी के बाद मामले की जांच में आसानी होगी। इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के करीब 10 से ज्यादा दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी में दिख रहे आठ लोगों की पहचान कर ली गई है। पुलिस उनके बयान भी दर्ज कर रही है।
जांच में पता चला कि आरोपित ने पीड़िता पर चाकू से 20 से ज्यादा बार प्रहार किया था। इसके बाद उसे पत्थर से भी कूचा गया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें आरोपित बड़ी ही निर्ममता से लड़की पर हमला कर रहा था। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया था, जिसे दिल्ली पुलिस ने उप्र के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने साक्षी के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपित के मोबाइल की जांच करने पर काफी सारी चीजे पुलिस को मिली है। घटना से पहले साक्षी और साहिल की बात-चीत भी उसमें मौजूद है।