भागलपुर। भागलपुर में इन दिनों डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर स्थिति भयावह होती जा रही है। लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मायागंज अस्पताल में भर्ती डेंगू के सात मरीजों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
भागलपुर के सदर अस्पताल में डेंगू के 17 नए मरीज भर्ती होने के बाद अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गया है । सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं। बेड की संख्या बढ़ाकर 30 कर दिया गया है।
सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए पर्याप्त बेड और दवाई उपलब्ध है। एक दिन पहले बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर बैठक भी की थी। इस दौरान डीएम ने अस्पताल अधीक्षक को व्यापक निर्देश भी दिए थे। साथ ही डेंगू से बचाव को लेकर एक प्रचार रथ भी रवाना किया था।