कोडरमा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव (निर्वाचन) के निर्देश के आलोक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ईवीएम मोबाइल प्रदर्शन वैन को उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम मतदाताओं के बीच ईवीएम प्रदर्शन केंद्र और मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से ईवीएम /विविपैड सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम जिले के सभी मतदान केंद्रों में किया जाएगा, यह मोबाइल प्रदर्शन वैन जिले के सभी मतदान केंद्रों में घूम-घूम कर मतदाताओं को ईवीएम /विविपैड से सम्बन्धित जागरूक किया जाएगा।
यह वैन 11 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक कोडरमा प्रखण्ड के सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। वहीं 29 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक सतगावां प्रखण्ड, 19 फरवरी से 29 फरवरी तक डोमचांच, 12 जनवरी से 22 जनवरी तक मरकच्चो, 24 जनवरी से 7 फरवरी तक जयनगर और 8 फरवरी से 26 फरवरी तक चंदवारा प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केंद्रों में घूम घूम कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह अच्छी पहल है, इससे मतदाता वोट करने के तरीकों को समझ सकेंगे।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि समाहरणालय परिसर और अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है, जिलेवासियों से अपील है कि केंद्र आकर ईवीएम/विविपैड से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसी अनिल तिर्की, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुमंत तिर्की आदि मौजूद थे।