कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने ईवीएम मोबाइल प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने समाहरणालय परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का भी उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदाताओं के बीच ईवीएम प्रदर्शन केंद्र और मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से ईवीएम, विविपैट संबंधी जागरूकता कार्यक्रम जिले के सभी मतदान केंद्रों में किया जाना है।
वहीं उन्होंने कहा कि यह मोबाइल प्रदर्शन वैन जिले के सभी मतदान केंद्रों में घूम-घूम कर मतदाताओं को ईवीएम/विविपैट के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा। वहीं उन्होंने कहा कि समाहरणालय में बनाये गए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र में कोई भी मतदाता पहुंचकर वोट करने के तरीके को समझ पाएंगे। साथ ही उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि समाहरणालय में स्थापित किये गए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र में आकर ईवीएम/विविपैट संबंधी जानकारी प्राप्त करें और मतदान करने की प्रक्रिया को जाने। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर आदि मौजूद थे।