कोडरमा। सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर कोडरमा जिला शिव भक्ति में रमा रहा। इस अवसर पर झुमरीतिलैया के झरनाकुंड से ध्वजाधारी धाम तक कांवड़ पदयात्रा निकाली गई। अहले सुबह से ही शिवभक्त झुमरीतिलैया के झरनाकुंड से पवित्र जल का उठाव कर करीब 15 किलोमीटर की पदयात्रा कर कोडरमा पहुंचे और 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर स्थापित भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
जिले के श्रीराम संकीर्तन मंडल धार्मिक संगठनों की ओर से कांवर पदयात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। कांवड़ पद यात्रा का उदघाटन विधायक नीरा यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व नप के निवर्तमान उपाध्यक्ष संतोष यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन में झुमरीतिलैया से कोडरमा तक महिला-पुरुष शिवभक्तों का रैला उमड़ पड़ा। कांवर यात्रा में शामिल भक्तों के स्वागत के लिए जगह-जगह चाय, शर्बत के स्टाल लगाए थे। वहीं तिलैया से कोडरमा तक भक्तों के स्वागत के लिए करीब 15 तोरणद्वार बनाए गए। जगह-जगह लोक कलाकारों द्वारा भगवान शिव की महिमा पर आधारित नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की गयी। भगवान शिव के भक्तिमय भजनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते झूमते बाबा के दरबार पहुंचे।-
प्रशासन ने भी किया पुख्ता प्रबंध
मंदिर परिसर के अलावे पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष बलों की तैनाती की गई थी। वहीं समिति के वालिंटियर लगातार मानिटरिंग कर रहे थे। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से भी पदयात्रा पर नजर रखी गयी। पदयात्रा में तकरीबन 75 हजार से उपर शिव भक्तों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया। इनके लिए ध्वजाधारी धाम की तलहटी पर नंदी बाबा ट्रस्ट के द्वारा लंगर की व्यवस्था की गई। इस पदयात्रा में बिहार झारखंड और बंगाल से आए शिवभक्त भी शामिल हुए।