धनबाद। धनबाद रेल मंडल एक बार पुनः रिकार्ड माल ढुलाई कर देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला रेल मंडल बन गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही (अप्रेल से जून) में रिकॉर्ड 48.71 मिलियन टन का माल ढुलाई किया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में किए गए माल ढुलाई 46.38 मिलियन टन की तुलना में 5.82 प्रतिशत अधिक है। जिस कारण धनबाद रेल मंडल को 6777.31 करोड़ रुपये का प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है।
इस संदर्भ में धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष के सामान अवधि की तुलना में आय 4.86 प्रतिशत अधिक है। इस रिकॉर्ड के साथ धनबाद लदान और आय में पूरे भारतीय रेल में पहले स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि इस दौरान धनबाद रेल मंडल में कोयले की औसत ढुलाई 131.38 रेक प्रतिदिन रही।
इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) 2024-25 की प्रथम तिमाही में 51.61 मिलियन टन माल लदान कर क्षेत्रीय रेलों में चौथे स्थान पर रहा। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गेहूं की 37 रेक और मक्के की 317 रेक लोड की गई। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 109 प्रतिशत अधिक है।