धनबाद। धनबाद में दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को स्थगित कर दिया गया है। इस बाबत धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को सभी थानेदार, सार्जेट, सिटी एसपी एवं पर्यवेक्षक को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है।इस आदेश के मुताबिक दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों का सभी प्रकार का अवकाश तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।
सभी थाना, ओपी प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर, डीएसपी, एसडीपीओ को निर्देश दिया जाता है कि पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए काफी संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं की जाएगी। साथ ही नौ अक्टूबर से स्वीकृत अवकाश में भी प्रस्थान नहीं देंगे।विशेष परिस्थिति में आरक्षी, हवलदार संवर्ग के कर्मियों का अवकाश संबंधित डीएसपी, एसडीपीओ एवं पुलिस पदाधिकारियों का अवकाश अधोहस्ताक्षरी के स्तर से स्वीकृत किया जायेगा।
सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मुस्तैदी से विधि-व्यवस्था संधारण का कार्य करेंगे। विधि व्यवस्था को देखते हुए श्रावणी मेला ड्यूटी के लिए पांच दिनों की अनुमति अवकाश लेकर समय पर योगदान नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अनुमति अवकाश पर गये पुलिसकर्मी को 11 अक्टूबर तक योगदान देना होगा।