झरिया। बिरसा पुल समीप दामोदर नदी के अमलाबाद घाट पर मंगलवार की दोपहर अपने दो दोस्त अभिजीत मुखर्जी एवं प्रत्यूष के साथ पहुंचे दोस्त नहाने के दौरान धनबाद हीरापुर भस्तिपड़ा निवासी नंदकिशोर यादव के 16 वर्षीय पुत्र 11 के छात्र आयुष यादव का डूब जाने से मौत हो गया। बुधवार को बोकारो जिला के गोरी ग्राम सुदामडीह नदी के बीच नगन अवस्था में सुदामडीह पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया बताया जाता है कि गोरी ग्राम दामोदर नदी में ग्रामीणों ने नहाने के लिए गया था ग्रामीणों ने सुदामडीह पुलिस को सूचना दिया कि नदी के बीच में शव है ।
सुदामडीह पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना नदी से एक शव बरामद किया गया परिजनों ने पहचान मृतक आयुष यादव के रूप में किया। पुलिस नगन अवस्था में आयुष यादव का शव बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया घटना स्थल पर मृतक के फूफा अभिमन्यु यादव,चाचा सुरेंद्र यादव,मसेरा भाई राहुल ,बिहारी यादव पहुंचे
सुदामडीह पुलिस ने बताया कि लिखित शिकायत नही मिला है शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है।