दुमका। दिसोम मांझी को लेकर हुए विवाद के निपटारे को लेकर सोमवार को दिसोम मांझी थान में दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मसुदी टुडू ने किया। बैठक में पुराने दिसोम मांझी बालेश्वर हेम्ब्रम एवं नये दिसोम मांझी विशाल मरांडी के बीच दिसोम मांझी आर जाहेर थान समिति के बीच हुए पुनर्गठन को लेकर हुए विवाद के समाधान को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों से मांझी, परगना पराणिक, गोड़ैत, नायकी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, ग्रामीण रैयत एवं दिसोम मांझी थान के सेवक आदि उपस्थित हुए। विवाद के समाधान के लिए बीते 9 अप्रैल, 16 अप्रैल एवं 23 अप्रैल को बैठक आहूत हुई।
दोनों पक्षों की ओर से समिति की बैठक पंजी एवं अन्य दस्तावेज की मांग की गई। पांच सदस्यीय जांच समिति ने दोनों पक्षों के बैठक पंजी और अभिलेख का जांच एवं निरीक्षण किया। जांचोपरांत पाया गया कि दोनों पक्षों के द्वारा नियमों की अनदेखी कर अपने-अपने तरीके से पुनर्गठन किया गया। जांच कमेटी के निर्णय एवं उपस्थित लोगों के धवनीमत से दोनों पक्षों के द्वारा किए गए समिति के पुनर्गठन को भंग किया गया।
तत्काल दिसोम मांझी थान के संचालन के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया। जो सदस्यता ग्रहण के लिए अभियान चलाने का कार्य करेगी और अधिक से अधिक दो माह के अंदर दिसोम मांझी थान, जाहेर थान समिति का पुनर्गठन करायेगी। बैठक में मनोज सोरेन, सुनील हेम्ब्रम, बालेश्वर हेम्ब्रम, विशाल मरांडी, आलेश हांसदा, चंद्रमोहन हांसदा, रास्का हांसदा, सुलेमान हांसदा, रवि हांसदा, दीपक हेम्ब्रम, सत्येंद्र मुर्मू, सीताराम मुर्मू, चुंडा सोरेन सिपाही, विजय कुमार टुडू, मोतीलाल हांसदा, झुमरी सोरेन, प्रेमलता हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।