कोडरमा। प्रखण्ड के बेकोबर स्थित डायट सेंटर में आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन डीईओ अलका जयसवाल की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक कार्यक्रम निपुण भारत मिशन का अहम हिस्सा है, ऐसे में स्कूली बच्चों को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान की लक्ष्य प्राप्ति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है। डीएसई नयन कुमार ने निपुण भारत मिशन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए, इसे पारदर्शितापूर्वक धरातल पर उतारने और बच्चों का सर्वांगीण विकास पर जोर देने की बात कही।
सम्पर्क फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ कुमार ने कार्यक्रम से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दिया। कार्यशाला में सभी प्रखण्डों व सम्पर्क फाउंडेशन के द्वारा निर्मित टीएलएम का प्रदर्शनी लगाया गया। मौके पर मास्टर प्रशिक्षक चंदन मिश्रा, पीयूष पाजी, बीपीओ अशोक उपाध्याय, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी विकेश कुणाल प्रजापति, प्रखण्डों के बीपीओ, सीआरपी बीईईओ, एपीओ क्रांति कुमार चांद आदि मौजूद थे।