रांची। पूर्व मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा प्रभारी हेमंता विस्वा सरमा, अपने झारखंड दौरे के क्रम में हमेशा सांप्रदायिकता को हवा दे रहे हैं। जो झारखंड के लोगों के लिये घातक है। उन्होंने कहा कि हेमंता विस्वा सरमा सांप्रदायिकता और घुसपैठिया के बल पर झारखंड में राजनीति न करें।
तिर्की मोरहाबादी स्थित आवास पर संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि सरमा सहित अन्य भाजपा नेताओं को झारखंड और यहां के आदिवासियों एंव मूलवासियों की इतनी ही चिन्ता है तो वे बताएं आदिवासी- मूलवासियों से लूटी गयी ज़मीन उन्हें कब और कैसे वापस मिलेगी ?
तिर्की ने कहा कि सांप्रदायिकता और घुसपैठिया रट लगाते हेमंता विस्वा सरमा की तथाकथित तांत्रिक बुद्धि को झारखण्ड में नहीं चलने देंगे।
तिर्की ने कहा की एचईसी आज बंद होने के कगार पर खड़ी है परंतु सरमा के मुंह से आज तक इस बारे कोई बयान तक नहीं आया । उल्टा एचईसी का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया।