वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को जॉर्जिया के चुनाव में की गई धोखाधड़ी के मामले में आत्मसमर्पण करेंगे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में ट्रंप के सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर साझा की गई सूचना के हवाले से कहा कि वह गुरुवार को जॉर्जिया में सरेंडर करने जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स में साफ किया गया है कि उन्हें तत्काल जिला अटॉर्नी फानी विलिस करेंगे। फानी जॉर्जिया के चर्चित अधिकारी हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ इस चौथा केस दर्ज करा चुके हैं। स्थानीय शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को कहा था कि ट्रंप के आत्मसमर्पण के समय राइस स्ट्रीट जेल के आसपास के क्षेत्र में कठोर लॉकडाउन होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फुल्टन काउंटी जिला अटॉर्नी के कार्यालय के साथ 200,000 डॉलर के सहमति बांड और रिहाई की शर्तों पर बातचीत के दौरान ट्रंप के आत्मसमर्पण का दिन तय किया गया। पिछले हफ्ते सामने आए 98 पन्नों के जॉर्जिया अभियोग में ट्रंप और अन्य 18 लोगों पर 2020 के जॉर्जिया चुनाव में पराजय को पलटने के प्रयासों के संबंध में कुल 41 आपराधिक मामलों का जिक्र है।