तरहसी पलामू । देश में आजादी की अलख जगाने वाले 1857 में स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी अमर शहीद मंगल पांडेय के पुण्यतिथि पर तरहसी के मिडिल स्कूल चौक पर शहीद मंगल पांडेय का मूर्ति की स्थापना को लेकर शिलान्यास किया गया । शिलान्यास के मौके पर पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने विधिवत वेद मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास की आधारशिला रखी । 51 ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचारण कर विधिवत पूजा करवाया गया। पूजा उपरांत सभी ब्राह्मणों ने शंख ध्वनि बजाकर शहीद मंगल पांडे को श्रद्धांजलि दी । इसके साथ ही शहीद मंगल पांडे अमर रहे । वंदे मातरम जैसे नारों से पूरा चौक गुंजायमान हो गया।
मौके पर पांकी विधायक डा कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि शहीद मंगल पांडे के पुण्यतिथि पर मूर्ति स्थापना किए जाने का शिलान्यास किया यह गर्व ही नहीं सौभाग्य की बात है । आज से इस चौक का नाम शहीद मंगल पांडे चौक हो गया, उन्होंने शहीद मंगल पांडे के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई के अग्रणी क्रांतिकारी मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई1827 को बलिया जिला के नगवा गांव में हुआ था । उनके पिता का नाम दिवाकर पांडेय था और माता का नाम अभय रानी था। वे अपनी बहादुरी साहस और अच्छे सैनिक के रूप में जाने जाते थे उनके द्वारा भड़काई गई क्रांति की ज्वाला ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन को पूरी तरह से हिला दिया था।
मंगल पांडे 1849 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के सेना में शामिल हुए थे । सबसे पहले उन्होंने ही कारतूस में गाय और सुअर की चर्बी डाली जाती थी इस बात का खुलासा किया था। जिससे सभी धर्मों में अंग्रेजों के प्रति नफरत पैदा हो गया। इस तरह शहीद मंगल पांडे ने बैरकपुर छावनी में 29 मार्च 1857 को अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल बजा दिया । अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट मार्शल द्वारा मुकदमा चलाकर 18 अप्रैल 18 57 को फांसी की सजा सुनाया गया लेकिन इससे पहले ही 8 अप्रैल 1857 को मंगल पांडे को फांसी दे दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजीत प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम समापन होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था जहां ब्राह्मणों और सभी लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर विनोद गुप्ता गोपाल प्रसाद, रविंद्र पासवान प्रवीण पांडे, आलोक पांडे उज्जवल पांडेय, इंद्रदेव यादव ,संजय कुमार वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह विनोद पांडे ,परमेश्वर साहू, जितेंद्र तिवारी ,सत्येंद्र यादव ,शत्रुघन सिंह बच्चन ठाकुर ,लाला प्रसाद ,बिगु साव,संतु राम, करण शर्मा ,सुरेश राम ,शंभू प्रसाद सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।