रामगढ़। जिले के चुट्टूपालू घाटी में रविवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रेलर ने रांची से हजारीबाग जा रहे दूसरे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर में बैठे चालक और खलासी केबिन में दोनों गाड़ियों के बीच फंस गए। हादसे में चालक की मौत हो गयी, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल है। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार सुबह दो ट्रेलरों की टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रामगढ़ पुलिस पहुंची और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। एनएचएआई की रेस्क्यू टीम आधे घंटे तक नहीं पहुंची, जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने प्राइवेट हाइड्रा मंगा कर दोनों गाड़ियों के बीच दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर और चालक को करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल भेजा गया।