WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिले के डीएसपी मुख्यालय के रूप में पुरूषोत्तम कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया। श्री सिंह इसके पहले चास में एसडीपीओ के पद पर कार्यरत्त थे, कोडरमा जिले के 13वें डीएसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखते हुए अमन और शांति कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। श्री सिंह ने कहा कि सामुहिक सहयोग से आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जाएगा, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर जिले में आमजनों का विश्वास जीत कर असामाजिक तत्वों और अपराधियों के गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा।