WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका। जामा थाना क्षेत्र के दुमका पालोजोरी बाईपास मार्ग पर विजयबान्ध गांव के पास अज्ञात कार की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में परिजन उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने दुर्घटनाग्रस्त बच्ची रिया मरांडी को मृत घोषित कर दिया।
बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया। उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। लगभग एक घंटे जाम के बाद थाना प्रभारी अजीत कुमार द्वारा लगातार लोगों को समझाने बुझाने के बाद जाम हटवाया जा सका। थाना प्रभारी ने मृतका के पिता सुरेश मरांडी को बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत जो भी राशि उसे मिलेगा उसके लिये पुलिस द्वारा पहल कर अविलंब मुआवजा दिलवाया जायेगा।