WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका। शहर के शिवसुंदरी रोड में दिनदहाड़े सोनी देवी के गले से उचक्कों ने सोने की चैन को झपट्टा मारकर नोंच लिया और फरार हो गए। उचक्के दो की संख्या में बाइक में सवार थे। चैन स्नैचिंग की यह घटना उस वक्त हुई जब महिला अपनी दुकान से घर लौट रही थी।
इस संबंध में पीड़ित महिला ने नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है। महिला शिवसुंदरी रोड की निवासी है। उनके पति पवन कुमार झा की प्राइवेट बस पड़ाव के पास एक दुकान है। पत्नी भी दुकान संभाला करती है। वह सुबह के करीब 10.30 बजे दुकान से वापस आ रही थी कि बाइक सवार उचक्कों ने उनके गले से सोने के चेन को झपट्टा मारकर नोंच लिया और भागने में सफल हो गए।
जब तक महिला चिल्लाई लोगों को एकत्रित की,तब तक उचक्के भाग चुके थे। इस मामले में खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।