WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका। जिले के रानेश्वर प्रखंड के बिलकांदी पंचायत के जयताड़ा गांव में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से पिंटू सेख ( 34 ) की मौत हो गया है।
बताया जाता है कि मंगलवार 11 बजे के करीब पिंटू शेख खेतो में यूरिया डालने के लिए बहियार गया था। रुक-रुक बारिश भी हो रही थी। खेतो में यूरिया डालने के क्रम में बारिश के साथ ठनका गिरा। इसकी चपेट में पिंटू शेख आ गया है। वज्रपात की चपेट में आते ही खेतो में गिर गया। ग्रामीणों को जानकारी मिलते खेत पहुचकर पिंटू को उठाकर घर लाया।
जिंदा रहने के उम्मीद में परिजनों ने पिंटू को पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जांच कराया, जहां के डॉक्टरों ने जांच कर पिंटू शेख को मृत घोषित कर दिया।