WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। सोमवार की रात हाथियों ने जामु पंचायत के नादकरी में पहुंचकर काफी आतंक मचाया। वहीं हाथियों के झुंड ने नादकरी स्थित मन्नौवर आलम का घर का दरवाजा तोड़ दिया। हलांकि दरवाजा छोटा रहने के कारण उसमें हांथी घुस नही पाया नही तो अंदर में सो रहे लोग उसकी चपेट में आ जाते। तभी दरवाजा टूटने की आवाज सुन कर घर के सभी सदस्य शोर मचाने लगे एवं हाथियों का झुंड वहां से निकलकर नादकरी निवासी इमामुद्दीन का बाउंड्री तथा 1 एकड़ धान रोपा के लिए तैयार बिचड़े को खाकर व पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया।
वहीं कमालुद्दीन का गुमटी व घर का दरवाजा, शहमुल अंसारी का घर का दरवाजा तोड़ दिया। वहीं ग्रामीणों ने पटाखे छोड़कर व मशाल जलाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा मगर गांव में दहशत बनी हुई है।