बेगूसराय। बेगूसराय के सिमरिया घाट पर गंगा नदी में कूदे युवक का शव देर रात गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद नदी से निकाल लिया है। मृतक पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र मैनक टोला निवासी स्व. मुक्तेश्वर राय का पुत्र दिव्यांशु कुमार है। शव बरामद होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को दिव्यांशु कुमार का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद वह अपने मोटरसाइकिल से सिमरिया आ गया और प्रतिबंधित किए गए राम घाट के समीप मोटरसाइकिल लगाकर गंगा नदी में कूद गया। देर शाम चकिया सहायक थाना की पुलिस को जानकारी मिली कि सुबह से ही एक मोटरसाइकिल राम घाट के समीप गंगा किनारे लावारिस हालत में पड़ी हुई है। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू किया तथा गंगा घाट किनारे मौजूद डीडीआरएफ के गोताखोर अनिल कुमार सहित अन्य को नदी में तलाश के लिए लगाया गया। इसके बाद गोताखोरों ने काफी कोशिश कर रात में शव निकाला।
इस बीच मोटरसाइकिल से मिले कागजात के आधार पर परिजनों को भी सूचना दी गई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि पत्नी से हुए विवाद में आवेश में आकर दिव्यांशु गंगा में कूद गया। वह मानसिक रूप से काफी कमजोर था। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने आए परिजन विवाद के संबंध में विशेष कुछ नहीं बता रहे हैं।