मोतिहारी । जिले में अब साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं का शीघ्र उद्भेदन होगा। इसके लिए जल्द साइबर पुलिस स्टेशन खोलने की कवायद शुरू हो चुकी है।मिली जानकारी के अनुसार तत्काल साइबर थाना महिला थाना भवन वाले बिल्डिंग के प्रथम तल्ले से संचालित किया जाएगा। वहीं इसके लिए सभी आवश्यक प्रस्ताव को डीएम व राज्य के पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है।जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया है कि राज्य पुलिस मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही जिले में साइबर थाना कार्य प्रारंभ कर देगा।
बताते चले कि जिले में साइबर थाना भवन के लिए जिला पदाधिकारी को 60 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसे जिला मुख्यालय से नजदीक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही थाने के लिये दो इंस्पेक्टर, 6 सब इंस्पेक्टर, 6 एएसआई, 2 हवलदार व 18 पुलिस जवान के अलावे 2 चारपहिया वाहन की डिमांड की गई है।साथ ही अन्य इलेक्ट्राॅनिक सामान व आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है,कि पटना के बाद आबादी के मामले में राज्य का दुसरा बड़ा जिला पूर्वी चंपारण में कोरोना काल को छोड़ दे तो पिछले 5 वर्ष में जिले में प्रति वर्ष साइबर अपराध के 70 से 100 मामले रजिस्टर्ड हुए हैं। वही अब वर्ष 2023 के प्रथम तीन माह में अब तक साइबर क्राइम से जुडे 14 एफआईआर दर्ज हो चुका है। ऐसे में साइबर पुलिस स्टेशन के खुलने के बाद इससे जुड़े घटनाओं में न सिर्फ कमी आएगी अपितु सफलता पूर्वक घटनाओं का उदभेदन भी किया जा सकेगा।