लखनऊ। गोसांईगंज थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में पिता ने मासूम बेटे की हत्या के बाद स्वयं तार का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने बेटी को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन उसके चंगुल से छूटकर वह अपनी जान बचाकर चाचा के यहां भाग गई । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
प्रभारी निरीक्षक दीपक पाण्डेय ने बताया कि अमेठी कस्बा स्थित मुंशीगंज निवासी विनोद यादव (43) अपने बेटे श्याम सुंदर (06) व बेटी मानवी (08) के साथ रहता था। एक साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। प्राइवेट वाहन चलाकर बच्चों का और अपना भरण पोषण करता था।
बेटी मानवी के मुताबिक, सोमवार सुबह पिता ने भाई को मारने के बाद वह उसे भी मारना चाहते थे। लेकिन वह उनको चकमा देकर चाचा के यहां भाग गई थी। इस बीच जब वह चाचा और अन्य परिवार के साथ वहां पहुंची तो लोगों ने देखा कि विनोद का शव तार के सहारे फांसी पर लटका हुआ और बेटे की लाश पड़ी हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।