राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेलखेड़ी में रहने वाले 46 वर्षीय युवक ने छह माह पहले बाड़े में लगे पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने गुरुवार को मर्ग जांच के आधार पर गांव में रहने वाले युवक और उसकी पत्नी के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
थानाप्रभारी मुकेश गौड़ के अनुसार 7 अक्टूबर को ग्राम मेलखेड़ी निवासी जगदीश (46) पुत्र कालूसिंह सौंधिया ने बाड़े में लगे पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की, जिसमें ज्ञात हुआ कि युवक को गांव के कमलसिंह सौंधिया और उसकी पत्नी के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे तंग आकर युवक आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ। पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।