पूर्वी चंपारण। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक महिला जनप्रतिनिधि को उसके दबंग पड़ोसियों ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया।वहीं मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गयी एक अन्य महिला को भी इन लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।
महिला का बाल पकड़ पिटाई करते वीडियो सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद घायल दोनों महिलाओं का तुरकौलिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर कान्ही टोला का है।
बताया जा रहा है,कि इस पूरी घटना के दौरान यहां के निर्वाचित सरपंच भी मौके पर मौजूद रहे और मूकदर्शक बन मारपीट होते देखते रहे।स्थानीय लोगो के अनुसार कवलपुर कान्ही टोला निवासी तेतरी देवी इस वार्ड की निर्वाचित पंच है।तेतरी देवी ने अपने घर के दरवाजे पर नाली का गंदा पानी गिरने पर अपने पड़ोसी को उसे बंद करने के लिए कहा।जिससे पड़ोसी नाराज हो गए और महिला पंच पर हमला बोल दिया। हमले में महिला पंच को गंभीर चोटें आई। वही महिला पंच के साथ मारपीट होते देख जब एक अन्य पड़ोसी महिला रोकने गयी तो दबंग पड़ोसियों ने उस पर भी हमला कर दिया और उस महिला के बाल को पकड़कर उसकी भी जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
उक्त वीडियो में गांव के सरपंच पुण्यदेव सहनी भी मारपीट के दौरान बीच बचाव करने के बजाय तमाशबीन बने खड़े दिख रहे है।वही इस मामले पर तुरकौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,लेकिन पीड़ित पक्ष की तरफ से अब तक कोई जानकारी या आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।