WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। कुजू ओपी थाना क्षेत्र स्थित पुराने आलू के कोल्ड स्टोरेज रविवार देर रात भीषण आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि पुराने आलू के कोल्ड स्टोरेज की बैंक से नीलामी के बाद उसे खरीदने वाले तोड़फोड़ और डिस्मेंटल का काम कर रहे थे। तभी पहले तल्ले से देर रात भीषण आग की लपटें उठने लगीं। इस अगलगी में कोल्ड स्टोरेज में रखे थर्मोकॉल, लकड़ी और चावल की भूसी पूरी तरह जल गयी। आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि कोल्ड स्टोरेज में जब बिजली नहीं थी तो इतनी भीषण आग कैसे लगी।