कोडरमा। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए और मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए मतदान कर्मियों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं मतदान कर्मियों को चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर उनके दायित्वों और कर्तव्यों की जानकारी, ईवीएम वीवीपैट की प्रक्रिया का प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टी को कंट्रोल यूनिट के संचालन के संबंध में जानकारी दिया गया।
वहीं पोलिंग पार्टी को मतदान के एक दिन पूर्व, मतदान के दिन का कार्य, वास्तविक मतदान के पूर्व का कार्य, वास्तविक मतदान की प्रक्रिया, सीलिंग का प्रक्रिया, पोस्टल बैलेट की जानकारी समेत अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं मास्टर ट्रेनर सुदीप सहाय, अश्विनी कुमार तिवारी, उमेश कुमार सिन्हा, सत्यजीत के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।